अब जनसेवा केंद्र के मेडिकल स्टोर से भी मिलेंगी सस्ती दवाएं
महराजगंज। अनिल वर्मा सस्ती और जेनरिक दवाओं के लिए अब ग्रामीणों को परेशान नहीं...
महराजगंज। अनिल वर्मा
सस्ती और जेनरिक दवाओं के लिए अब ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। जल्द ही जन सेवा केंद्रों से भी जेनरिक दवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसके लिए हर ब्लाक में जन सेवा केंद्र का एक-एक ग्राम मेडिकल स्टोर खोलने की तैयारी है। इसके लिए बीफार्मा, डीफार्मा वाले सीएससी संचालकों से आवेदन मांगा गया है।
अब तक जेनरिक और सस्ती दवाओं की सुविधा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र वाले दुकानों पर ही थी। इसकी इक्का दुक्का ही दुकानें हैं, जिसका लाभ ग्रामीण व गरीब तबके के लोग नहीं उठा पाते थे। ग्रामीणों को सस्ती और जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएससी ने पहल की है। प्रधानमत्री जन औषधि केंद्र की तर्ज पर ही सीएससी के माध्यम से भी हर ब्लाक पर एक-एक ग्रामीण मेडिकल स्टोर खोलने की तैयारी की जा रही है। चयनित सीएससी के संचालक जरूरतमंद ग्रामीणों को सस्ती और जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराएंगे। मेडिकल की दुकान उन्हीं सीएससी संचालक को चलाने की अनुमति दी जाएगी जो ड्रग्स एंड कास्मेटिक एक्ट के नियमों, शर्तो को पूरा कर सकेंगे। इसके लिए संचालक के पास या अन्य किसी का बीफार्मा या डीफार्मा की डिग्री के साथ ड्रग लाइसेंस व अन्य पात्रता होना जरूरी है। सीएससी संचालकों से दवा बेचने के लिए ड्रग लाइसेंस सहित अन्य पात्रता के साथ आवेदन मांगा गया है। इनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद मानक व नियमों पर खरा उतरने पर ब्लाक में ग्रामीण मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी। चयनित संचालक अपने स्टोर पर सभी प्रकार की जेनरिक दवाएं व सर्जिकल उपकरण रखेंगे, जिसमें हर कम्पनी की दवाई को सेल करने का एक मार्जिन तय किया गया है। यहां हर प्रकार की दवाएं बाजार से अपेक्षा कम कीमत पर बेची जाएंगी।
पंजीकरण के लिए ये जरूरी
सीएससी ग्रामीण मेडिकल स्टोर खोलने लिए के पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए सीएससी संचालक के पास या किसी अन्य का बी फार्मा/डी फार्मा प्रमाण पत्र देना होगा। साथ ही ड्रग लाइसेंस होना भी जरूरी है। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर में रेफ्रिजरेटर, 150 स्क्वायर फुट स्पेस, मेडिकल डिस्प्ले रैक भी जरूरी है।
दवा के लिए डॉक्टर की पर्ची जरूरी
ग्रामीण मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए लोगों को डॉक्टर की पर्ची दिखानी होगी। पर्ची के आधार पर ही दवा दी जाएगी। मेडिकल स्टोर से किसी दवा विक्रेता को दवा नहीं दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ केवल मरीजों को ही दिया जाएगा।
सीएससी के माध्यम से ग्रामीण मेडिकल स्टोर की सुविधा शुरू होने पर लोगों को कम दाम पर अच्छी और सस्ती दवा मिलनी शुरू हो जाएगी। ऐसे गरीब जो महंगी दवा नहीं खरीद सकते उनको यह सुविधा बड़ी राहत देगी। दुकान के लिए सीएससी संचालकों से आवेदन मांगा गया है।
राधेश्याम यादव, जिला प्रबंधक-सीएससी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।