हाउस टैक्स की बढ़ी दर वापस लेने की हर तरफ से उठी मांग
Maharajganj News - नगर पंचायत निचलौल में हाउस टैक्स की दर बढ़ाने के लिए गजट जारी किया गया है। विभिन्न संगठनों ने इसके खिलाफ विरोध किया है और बढ़ी हुई दर को वापस लेने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अधिकारी को...
निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत निचलौल में हाउस टैक्स की दर बढ़ाने के लिए गजट जारी किया गया है। इसको लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने शिकायती पत्र देकर हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दर को वापस लेने की मांग किया है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल के नगर में हाउस टैक्स लगभग दोगुना बढ़ाए जाने के खिलाफ अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र देकर विरोध दर्ज कराया है। अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि नगर में किसी भी तरह की हाउस टैक्स बढ़ोतरी न किया जाए, जबकि जो पुराना हाउस टैक्स लगा हुआ है उसे बहुत सारे लोग महंगाई के कारण नहीं जमा कर पा रहे हैं। पुराने दर पर और भार बढ़ाया जाना कहीं से भी जायज नहीं है।
प्रतिनिधि मंडल में नगर वरिष्ठ महामंत्री अमित कुमार ओझा ,महामंत्री शाहबान अली, मंत्री संजय मद्धेशिया, पवन मद्धेशिया, मोहम्मद अफजल, सुनील कसौधन, उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ,मीडिया प्रभारी आफताब अंसारी आदि शामिल रहे। इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव ने अधिशासी को पत्रक देकर नगर में हाउस टैक्स के दर में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है।
इनका कहना है कि नगर ने अधिकांश लोग गरीब और मध्यम वर्ग के हैं, जो हाउस टैक्स जमा करने में अक्षम हैं। रेहड़ी दुकानदार, पटरी दुकानदार, रिक्शा चालक, ऑटो चलाकर जीवन यापन करने वाले और मजदूरी करने वाले लोग टैक्स नहीं दे पाएंगे। इसी क्रम में नगर के बिंदू प्रसाद गुप्त, संतोष मद्धेशिया, नरेंद्र कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद गुप्त, पारस चौधरी और अरुणेश कुमार पटेल ने नगर पंचायत के ईओ को संयुक्त शिकायती पत्र देकर हाउस टैक्स के बढ़े हुए दर को वापस लेने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।