Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNichlaul Municipality s Interlocking Bricks Restricted for Use by Duda

डूडा की सहमति से इंटरलॉकिंग ईंट का उपयोग करेगी नगर पंचायत

Maharajganj News - निचलौल नगर पंचायत में मुख्य सड़क की पटरी पर पांच वर्ष पहले डूडा द्वारा इंटरलॉकिंग कराई गई थी। अब नगर पंचायत डूडा की सहमति के बिना इन ईंटों का उपयोग नहीं कर सकेगी। महराजगंज से ठूठीबारी तक एनएच द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 19 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
डूडा की सहमति से इंटरलॉकिंग ईंट का उपयोग करेगी नगर पंचायत

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल नगर पंचायत में मुख्य सड़क की पटरी पर डूडा द्वारा इंटरलॉकिंग कराई गई थी। इसमें लगे ईंटों को अब नगर पंचायत डूडा की सहमति से ही उपयोग कर सकेगी।

निचलौल नगर पंचायत में कटरा चौराहे से मुख्य तिराहा के बीच सड़क की पश्चिमी पटरी पर पांच वर्ष पहले डूडा द्वारा इंटरलॉकिंग कराई गई थी। इसकी लंबाई तकरीबन 500 मीटर है। इससे सड़क की पटरी पर आवागमन सुगम था। इधर महराजगंज से ठूठीबारी तक एनएच द्वारा सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए इस पटरी पर नाला का निर्माण कराया जा रहा है।

नाला निर्माण के पहले डूडा द्वारा बनवाई गई इंटरलॉकिंग को उखाड़ा गया है और इसका ईंट नगर पंचायत द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। नगर पंचायत के ईओ/ डिप्टी कलेक्टर शिवाजी यादव ने बताया कि इंटरलॉकिंग डूडा द्वारा कराया गया था। इसके ईंट को डूडा की बिना अनुमति के उपयोग नहीं किया जाएगा। इस कार्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए डूडा को पत्र भेजा गया है। अभी तक जबाव नहीं आया है। डूडा के दिशानिर्देश पर ही ईंट का उपयोग हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें