Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNichlaul Crowned Overall Champion in Basic Education Council Sports Competition

निचलौल की टीम रही ओवरऑल चैम्पियन

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद की खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 30 Oct 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद की खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया। इसमें निचलौल एक बार फिर से ओवरआल चैम्पियन बना। निचलौल को सर्वाधिक 144 अंक और मिठौरा को 132 अंक प्राप्त हुआ। प्रथम उपविजेता मिठौरा व द्वितीय उपविजेता फरेंदा की टीम रही। विजेताओं को शिल्ड, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजयी खिलाडि़यों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है।

प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग में परतावल के राकेश परतावल व पनियरा अरविंद संयुक्त रूप से चैंपियन रहे। वहीं बालिका वर्ग में सदर की रंजना व फरेंदा की रोशनी संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किए गए। जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में लक्ष्मीपुर के अमरेश व फरेंदा के अखिलेश को संयुक्त रूप से व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किया गया। वहीं बालिका वर्ग में फरेंदा की जानसी को व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किया गया। क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक अखिलेश पाठक ने बताया कि कम संसाधनों में भी इन बच्चों ने अपनी काबिलियत साबित की है। दो दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में पारंगत खिलाडि़यों की तरह से प्रदर्शन किया। विजयी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने जाएंगे।

विजेता खिलाडि़यों व टीम को क्रीड़ा प्रभारी सुदामा प्रसाद, सीबी पांडेय, अंकिता सिंह, अगणित कुमार, मुसाफिर पटेल, वंशीधर सिंह, आनंद पांडेय, आनंद मिश्रा, शिव कुमार व खंड शिक्षा अधिकारियों ने ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता कराने में जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, वरिष्ठ शिक्षक बैजनाथ सिंह, क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक अखिलेश पाठक,नित्यानंद मिश्रा, शैलेश पांडेय, गिरिजेश पांडेय, ब्रह्मानंद,अमरेंद्र सिंह, विवेक कुशवाहा, शैलेश पटेल, श्रीचंद, आशीष सिंह, रामबचन, पंकज सिंह, विवेक यादव, दिवाकर ध्वज सिंह,अनिल चौरसिया, संदीप कन्नौजिया, रवि यादव, विनीत,भोलेनाथ, नंदू गुप्ता, कुलदीप, जितेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, सुधाकर राय, रितेश केसरवानी, यशवंत राव,पारस,मोहम्मद अयूब, राजेश धारिया ने विशेष योगदान किया। संचालन पंकज कुमार मौर्य ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें