Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजNewborn Dies Due to Alleged Negligence in Private Hospital at Ranipur Crossroad

नवजात की प्राइवेट अस्पताल में मौत, लापरवाही का आरोप

पुरंदरपुर निवासी चन्द्रेश गुप्ता की पत्नी ने पीएचसी में बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल की सलाह दी गई, लेकिन रानीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घंटे बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 9 Aug 2024 07:28 PM
share Share

पुरंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के रानीपुर चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में शुक्रवार को एक नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार को दोपहर पुरन्दरपुर निवासी चन्द्रेश गुप्ता ने अपनी पत्नी को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। डॉक्टर ने बच्चे को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन परिजन बच्चे को रानीपुर चौराहे पर एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती करा दिए। लेकिन कुछ घंटे बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस संबध में एसओ पुरुषोत्तम राव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें