Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNew Housing for Officials Approved in Maharajganj District Headquarters

जिला मुख्यालय में चार करोड़ से बनेंगे सरकारी आवास

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला मुख्यालय परिसर में मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अफसरों के

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 10 March 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
जिला मुख्यालय में चार करोड़ से बनेंगे सरकारी आवास

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला मुख्यालय परिसर में मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अफसरों के आवास बनाए जाएंगे। इसके लिए शासन ने स्वीकृति देते हुए धन का आवंटन कर दिया है। भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई है। स्वायल टेस्टिंग के बाद निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे।

जिला मुख्यालय पर डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, वरिष्ठ कोषाधिकारी समेत सभी उच्चाधिकारियों के आवास बने हैं। इसके अलावा आफिसर कॉलोनी भी बनी है। पर, आवास की कमी के चलते कई अफसर मुख्यालय परिसर के बाहर किराया पर आवास लेकर रह रहे हैं। आवास की कमी को देखते हुए शासन ने नए आवास बनाने की स्वीकृति देते हुए धन का आवंटन कर दिया है। यह आवासीय भवन बन जाने से अफसरों के आवास की दिक्कत काफी हद तक कम हो जाएगी।

आवास के लिए चार करोड़ की स्वीकृति

जिला मुख्यालय पर आवास के लिए चार करोड़ की स्वीकृति शासन से मिली है। इस धन से मुख्य विकास अधिकारी का आवास बनाया जाएगा। इसके अलावा टाइप फोर श्रेणी के चार आवास बनाए जाएंगे। आवास निर्माण के लिए भूमि को चिह्नित कर आवंटित किया जा चुका है। आवास का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई है। निर्माण की जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्यदायी संस्था सभी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्वायल टेस्टिंग के बाद नींव की होगी खुदाई

कार्यदायी संस्थान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण भारती ने बताया कि आवास के चयनित स्थल की मिट्टी की जांच प्रयोगशाला से कराई जा रही है। निर्माण के लिए उपयुक्त मिट्टी मिलने के बाद भवन बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए जरूरी अन्य प्रक्रिया को पूरा कराया जा रहा है।

जिला मुख्यालय परिसर में मुख्य विकास अधिकारी के अलावा अन्य अफसरों के लिए फोर टाइप के आवास बनाए जाएंगे। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। डीपीआर के मुताबिक इन भवनों के निर्माण की लागत करीब चार करोड़ आएगी। जल्द ही आवास का निर्माण का कार्य शुरू होगा।

अनुनय झा-डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।