Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNepali youth will get entry into India in recruitment of Gorkha soldiers

गोरखा सैनिकों की भर्ती में नेपाली युवाओं को भारत में मिलेगा प्रवेश

Maharajganj News - रविवार से गोरखपुर के कूड़ाघाट में होने वाली गोरखा सैनिकों की भर्ती में शामिल होने के लिए नेपाली युवाओं को सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश मिलेगा। इसको लेकर शनिवार की शाम सोनौली में इमीग्रेशन कार्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 31 Oct 2020 11:52 PM
share Share
Follow Us on

रविवार से गोरखपुर के कूड़ाघाट में होने वाली गोरखा सैनिकों की भर्ती में शामिल होने के लिए नेपाली युवाओं को सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश मिलेगा। इसको लेकर शनिवार की शाम सोनौली में इमीग्रेशन कार्यालय पर पुलिस, कस्टम, एसएसबी व इमीग्रेशन अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि गोरखा सैनिक भर्ती में शामिल होने के इच्छुक नेपाली युवाओं को सोनौली सीमा से प्रवेश दिया जाएगा। भर्ती में शामिल होने के लिए अधिक संख्या में नेपाली युवा भारत आएंगे। इसको लेकर सीमा पर कानून व्यवस्था को संभालने पर चर्चा हुई। इसके अलावा सीमा पर सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म के नाम पर बिचौलियों की गतिविधियों को रोकने की रणनीति बनी। इस संबंध में सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि रविवार से गोरखा सैनिकों की भर्ती शुरू हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आने वाले नेपाली युवाओं को भारत में प्रवेश देने, कानून व्यवस्था मेंटेन करने और फार्म के नाम पर बिचौलियों की लूट रोकने पर चर्चा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें