गोरखा सैनिकों की भर्ती में नेपाली युवाओं को भारत में मिलेगा प्रवेश
Maharajganj News - रविवार से गोरखपुर के कूड़ाघाट में होने वाली गोरखा सैनिकों की भर्ती में शामिल होने के लिए नेपाली युवाओं को सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश मिलेगा। इसको लेकर शनिवार की शाम सोनौली में इमीग्रेशन कार्यालय...
रविवार से गोरखपुर के कूड़ाघाट में होने वाली गोरखा सैनिकों की भर्ती में शामिल होने के लिए नेपाली युवाओं को सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश मिलेगा। इसको लेकर शनिवार की शाम सोनौली में इमीग्रेशन कार्यालय पर पुलिस, कस्टम, एसएसबी व इमीग्रेशन अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि गोरखा सैनिक भर्ती में शामिल होने के इच्छुक नेपाली युवाओं को सोनौली सीमा से प्रवेश दिया जाएगा। भर्ती में शामिल होने के लिए अधिक संख्या में नेपाली युवा भारत आएंगे। इसको लेकर सीमा पर कानून व्यवस्था को संभालने पर चर्चा हुई। इसके अलावा सीमा पर सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म के नाम पर बिचौलियों की गतिविधियों को रोकने की रणनीति बनी। इस संबंध में सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि रविवार से गोरखा सैनिकों की भर्ती शुरू हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आने वाले नेपाली युवाओं को भारत में प्रवेश देने, कानून व्यवस्था मेंटेन करने और फार्म के नाम पर बिचौलियों की लूट रोकने पर चर्चा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।