नेपाली नागरिकों को अपने मुल्क में नहीं मिली एंट्री

भारत के कई राज्यों से सोनौली पहुंचे नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन ने देश में प्रवेश का अनुमति नहीं दी। इसके बाद प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी 70 नेपाली नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 7 May 2020 11:24 PM
share Share

भारत के कई राज्यों से सोनौली पहुंचे नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन ने देश में प्रवेश का अनुमति नहीं दी। इसके बाद प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी 70 नेपाली नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की। इस दौरान नेपाल के सुरक्षा एजेंसी के पुलिस कर्मी भी पहुंचे थे। सभी नेपाली नागरिकों को पूरा ब्यौरा दर्ज कर अपने साथ ले गए। पुलिस कर्मियों की देखरेख में नेपाली नागरिकों को सोनौली व नौतनवा में क्वारंटीन किया गया। सोनौली में गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक हैदराबाद, फैजाबाद, रायबरेली, दिल्ली, भिवंडी, गोरखपुर से कई झुंड में नेपाली नागरिक अपने घर जाने के लिए पहुंचे थे, पर बार्डर सील होने का हवाला देकर नेपाली सुरक्षा एजेंसियों ने एंट्री हीं दिया। गुरुवार को 70 की संख्या में नेपाली नागरिक आए थे। जिनको स्थानीय प्रशासन ने भोजन के बाद क्वारंटीन कराया। नौतनवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया कि हैदराबाद, दिल्ली, भिवंडी समेत कई जगहों से नेपाली नागरिक सोनौली पहुंचे थे, लेकिन जब उनको प्रवेश की अनुमति नहीं मिला तो भोजन व जांच कराने के बाद कुल 70 लोगों को नौतनवा एवं सोनौली के क्वारंटीन सेंटर पर भेजा गया। वहां उनके रहने व भोजन की सभी व्यवस्था है। क्वारंटीन पूरा करने के बाद नेपाल प्रशासन प्रवेश करने की इजाजत देगा। फिर उनको भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें