भारत के रास्ते कुवैत जा रहीं 13 युवतियों को सीमा पर रोका, पूछताछ
Maharajganj News - नेपाल पुलिस ने रविवार को 13 युवतियों को अवैध रूप से भारत के रास्ते कुवैत भेजने की योजना के तहत सीमा पर रोका। सभी युवतियों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। उन्हें मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाले...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल सीमा सोनौली सटे नेपाल में रुपन्देही पुलिस ने रविवार को 13 युवतियों को सीमा पर रोका। नेपाल पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सभी युवतियों को अवैध रूप से भारत के रास्ते कुवैत भेजने की योजना थी, जिन्हें नेपाल पुलिस ने बचा लिया। किसी के पास वर्क परमिट वीजा आदि जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रुपन्देही के पुलिस उपाधीक्षक नवीन पौडेल ने बताया कि सभी युवतियों को शांति बहाली केंद्र के सहयोग से बचाया गया है। यह केन्द्र मानव तस्करी के खिलाफ काम करता है। बचाई गईं युवतियां सिंधुपालचोक, नुवाकोट, मकवानपुर, सिंधुली और झापा जिलों की रहने वाली हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके पास वर्क परमिट वीजा, बीमा आदि दस्तावेज नहीं हैं। कहा कि नेपाल से सीधे कुवैत जाने का कानूनी रास्ता खुला होने के बावजूद वे भारतीय रास्ते का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए यह घटना संदिग्ध है। बचाई गईं युवतियों को फिलहाल शांति रेस्टोरेशन सेंटर के सेफ हाउस में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।