पीजी कालेज गुरली सबया एनसीसी कैंप के लिए चयनित
Maharajganj News - महराजगंज के परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरली सबया में 102 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा राष्ट्रीय कैडेट्स का कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप 1 से 10 और 15 से 22 मई तक दो चरणों में चलेगा। एनसीसी...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र स्थित परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरली सबया में 102 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर की ओर से राष्ट्रीय कैडेट्स कोर का कैंप लगे। दो चरणों मे आयोजित किये जाने वाले कैंप स्थल का चयन कर सहमति प्रदान की गई है। 102 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर के कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने बताया कि परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरली सबयां में एनसीसी के प्रशिक्षण को दो चरणों मे क्रमशः 1 से 10 एवं 15 से 22 मई तक आयोजित किया जाएगा। यह भी बताया कि एनसीसी का राष्ट्र निर्माण में अतुल्य योगदान है। एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, राष्ट्र के प्रति लगाव एवं सेना में सेवा देने का अवसर प्राप्त हो सकता है। साथ ही बॉर्डर क्षेत्र में विकास की ऊर्जा का संचार, युवा शक्ति को अनुशासित आकार देने में सहायक होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक एनबी पाल ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी कैंप के आयोजन के लिए प्रबंधन हर संभव मदद करेगा, जिससे युवाओं में अनुशासन की भावना एवं रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।