Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजNautanwa Police Seizes Over 17 000 Packs of Smuggled Nepalese Cream

नेपाल में बनी क्रीम की खेप कार से बरामद

नौतनवा पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई गई क्रीम की खेप बरामद की है। पुलिस ने एक मारुति कार से 30 गत्ते में 17,000 से अधिक क्रीम के पीस जब्त किए। कार चालक को गिरफ्तार कर कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 18 Sep 2024 10:01 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही नेपाल निर्मित क्रीम की खेप बरामद की है। यह क्रीम एक मारुति कार में लोड कर लाई जा रही थी। पुलिस ने तलाशी ली तो कार के अंदर से 30 गत्ते में 17 हजार से अधिक पीस क्रीम बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक सहित बरामद सामान को कब्जे में लेकर कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

नेपाल निर्मित क्रीम की तस्करी इन दिनों जोरों पर की जाती है। नेपाल से तस्करी कर भारतीय बाजारों में पहुंचा दिया जाता है, जहां दुकानों पर नेपाल निर्माता क्रीम को भारतीय बताकर धड़ले से बेंचते हैं। नौतनवा कस्बे में ही कई गोदाम तक स्थापित कर रखा गया है। नेपाल से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इकट्ठा कर वाहनों के जरिए गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी जैसे बड़े शहरों तक पहुंचाया जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक धमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपाल से एक कार के जरिए नेपाल निर्मित क्रीम गोरखपुर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। कार से 30 गत्ता क्रीम बरामद हुई है और सभी बरामद सामान नेपाल निर्मित है। उन्होंने बताया कि कार चालक साजन चौरसिया कोल्हुई बाजार का रहने वाला है। कार से बरामद सामान व आरोपी के विरुद्ध 111 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें