सामान लदा ई रिक्शा पलटा, बाल-बाल बचे राहगीर
Maharajganj News - नौतनवा के गांधी चौक से बाईपास जाने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। मंगलवार को एक ई-रिक्शा पलट गया, जिससे राहगीर बाल-बाल बचे। चालक को मामूली चोटें आईं। यह मार्ग बाइक और साइकिल सवारों के लिए भी...

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के गांधी चौक से बाईपास जाने वाला मार्ग इस कदर गड्ढों में तब्दील हो चुका है कि मंगलवार की दोपहर समान लाद कर जा रहा एक ई रिक्शा पलट गया। इस दौरान आसपास से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए। जबकि ई रिक्शा चालक को मामूली चोटें आयीं। ई रिक्शा पलटने के दौरान मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।
गांधी चौक से महेंद्र नगर, गौतम बुद्ध नगर एवं सरोजिनी नगर मोहल्लों को जोड़ते हुए बाईपास जाने वाले मार्ग की हालत इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि आए दिन बाइक एवं साइकिल सवार गिरकर तो चोटिल होते ही रहते हैं। ई-रिक्शा भी पलटने की कई घटनाएं हो चुकी है। गांधी चौक से ही उक्त मार्ग पर जाने के लिए इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि लोग अपने वाहनों को बच बचाकर ही आवागमन कर पाते हैं।
ई-रिक्शा चालक सामान लाद कर गांधी चौक पर ही पहुंचा था कि वहां मौजूद बड़े-बड़े गड्ढों की जद में आ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान अगल-बगल से गुजर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। कुछ लोग तो बाल बाल बच गए। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह रिक्शा में लदे सामान को खाली कराकर खड़ा किया गया। इसके बाद आवागामन सामान्य हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।