किसानों को तिलहन फसल की खेती की दी गई जानकारी
Maharajganj News - महराजगंज में निचलौल ब्लॉक परिसर पर नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। एडीओ कृषि ने किसानों को तिलहन फसलों की तकनीकी खेती के बारे में बताया। उन्होंने ई केवाईसी कराने की...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक परिसर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें एडीओ कृषि जगतनारायण प्रजापति ने किसानों को तिलहन फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक तकनीकी खेती के बारे में जानकारी दी। अनिल कुमार ने किसानों को फॉर्मर ई केवाईसी कराने की अपील की और कहा कि ई केवाईसी न कराने वाले किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। ऐसे में समय रहते सभी किसान ई केवाईसी करा लें। सीएम फेलो साकेन्द्र कुमार ने किसानों को एफपीओ से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान संगठन बनाकर योजना बद्ध तरीके से कार्य कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। इस मौके पर विवेक कुमार, किसान जयप्रकाश यादव, महेन्द्र चौहान, वीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।