नेशनल असेसर टीम ने जिला व महिला अस्पताल में इलाज का लिया जायजा
महराजगंज, निज संवाददाता। नेशनल असेसर की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को जिला व
महराजगंज, निज संवाददाता। नेशनल असेसर की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को जिला व महिला अस्पताल का जायजा लिया। अभिलेखों के आधार पर अस्पताल के हर यूनिट में इलाज व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया।
जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल कायाकल्य अवार्ड योजना के प्रथम व द्वितीय चरण इंटरनल असेसमेंट में सफलता हासिल कर एनक्यूएएस एक्सटर्नल असेस्टमेंट में प्रवेश किया था। नेशनल असेसर डॉ. प्रमोद मिश्रा, डॉ. उत्तम कुमार और सिन्नी रवि की टीम जिला अस्पताल पहुंची। सीएमएस कक्ष में मीटिंग के बाद अभिलेखों की जांच की।
अभिलेखों के आधार पर ट्रॉमा सेंटर, डायलसिस सेंटर, ब्लड बैंक, एनआरसी, एसएनसीयू, आईसीयू, जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम, गाईनी ओटी और पीएनसी में इलाज व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया। हर यूनिट के डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों से इलाज और उपकरण के बारे में पूछताछ की।
इतना ही नहीं बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन और हैंडवाश के तरीके बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सीएमएस डॉ. अर्जुन प्रसाद भार्गव, डॉ. एवी त्रिपाठी, क्वालिटी एंश्योरेंश के जिला परामर्शदाता डॉ. संतोष ओझा और हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ. अम्बर इस्लाम हक के अलावा कई डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।