संदिग्ध परिस्थितियों में पोखरी में डूबने से महिला की मौत
Maharajganj News - नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम कौलही में मंगलवार को
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद।
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम कौलही में मंगलवार को एक महिला घर के पास में ही स्थित एक पोखरी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबी हुई पाई गई। पोखरी में लाश होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरी से बाहर निकलवाया, तब उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव के सुग्रीम गिरी की 60 वर्षीय पत्नी सुदामा गिरी मंगलवार की सुबह घर के ही कुछ दूरी पर स्थित पोखरी में डूबी पाई गई। पोखरी में लाश होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव को बाहर निकलवाया तो उसकी सुदामा गिरी के रूप में पहचान हुई। महिला के शव की पहचान होने के बाद घर वालों में कोहराम मच गया। हर तरफ चीख पुकार शुरू हो गई। मृतक सुदामा गिरी के पुत्र वकील गिरी की शिकायत पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।