मदर्स डे पर बच्चों ने बनाए सुंदर कार्ड व तोहफे
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज के जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर एक
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज के जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बच्चों ने अपनी माताओं के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए सुन्दर कार्ड व तोहफे बनाए। माता पर प्रेम प्रदर्शन के लिए निबंध लेखन का कार्यक्रम हुआ। कक्षा आठवीं की छात्रा सोनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां है जो मेरे लिए हमेशा तैयार रहती है। इसी क्रम में कक्षा नौंवी के छात्र नमन चौरसिया ने कहा कि मां का प्यार और ममतामयी स्पर्श मुझे अपने सारे दुख भूलने में मदद करता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि माताएं हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मदर्स डे एक विशेष अवसर है जब हम अपनी माताओं के प्रति अपने प्यार व सम्मान को व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।