विभागों की खराब ग्रेडिंग स्वीकार्य नहीं : डीएम
महराजगंज के डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में मासिक राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों को वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि प्रदर्शन में सुधार आवश्यक...
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने आबकारी, व्यापार, विद्युत ,परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी व ई ग्रेड कदापि स्वीकार्य नहीं है। जिन परियोजनाओं में प्रदर्शन अपेक्षित नहीं है, उनमें सुधार के लिए जिम्मेदार तत्काल कदम उठाएं।
उन्होंने आबकारी, राज्य कर, मंडी, अलौह खनन, विद्युत विभाग को वसूली में वृद्धि के लिए प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ाने का निर्देश दिया। नगर निकायों को कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष न्यूनतम 85 प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने लाइसेंस शुल्क, यूजर चार्ज, व्यवसायिक शुल्क आदि माध्यमों से निकायों की आय बढ़ाने का निर्देश दिया। अधोमानक नमूनों वाले प्रकरण में विभागीय कार्यवाही को तेज करने का निर्देश दिया। जीएसटी संग्रह विगत माह की तुलना में कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हेतु डीसी राज्यकर को जीएसटी संग्रह में सुधार के लिए कड़ा निर्देश दिया। डीएम ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए धारा 24, धारा 34, धारा 116 में 01 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों को नियमित सुनवाई कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करते हुए शून्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एसडीएम सहित सभी मजिस्ट्रेट लक्ष्य निर्धारित करते हुए समय सीमा से उपरांत लंबित वादों को शून्य करें।
डीएम ने दर्पण डैशबोर्ड पर जनपद के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान मिलने से सबकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। बैठक में अनुपस्थित रहने पर ईओ सोनौली का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्या, एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार, एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह, डीसी वाणिज्य कर आरपी चौरसिया, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक सहित अन्य संबंधितअधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।