महराजगंज तैयार: मॉक ड्रिल में दिखी सुरक्षा की सजग तस्वीर, भेजी गई रिपोर्ट
Maharajganj News - महराजगंज में बुधवार को युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में पुलिस, अग्निशामक और मेडिकल टीम ने मिलकर तैयारियों का जायजा लिया। नागरिकों ने निर्देशों का...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की सतर्कता के बीच नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील जिले महराजगंज में बुधवार को युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक चले इस अभ्यास में पुलिस लाइन की हाईराइज बिल्डिंग और केएमसी मेडिकल कॉलेज, पकड़ी को मुख्य केंद्र बनाया गया, जहां से पूरी तैयारियों का जायजा लिया गया। जनता ने मॉक ड्रिल में जिम्मेदारी निभाई फिर भी सुधार की जरूरत महसूस हुई। अभ्यास के दौरान अधिकतर लोगों ने प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया। लाइटें बंद रहीं, लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे और अफवाहों से दूर रहे।
हालांकि कुछ इलाकों में अभी जागरूकता की कमी महसूस की गई। कुछ घरों में ब्लैक आउट के बाद भी इंवर्टर से बल्ब जलते रहे। सायरन व ब्लैक आउट से लोगों को मिला चेतावनी संदेश शाम 6:40 बजे अचानक जिलेभर में सायरन गूंजा, जिसे एयर रेड अलर्ट माना गया। इसके बाद 6:50 बजे ब्लैकआउट कर दिया गया। शास्त्रीनगर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि मॉक ड्रिल की सूचना मिल चुकी थी। अधिकांश लोगों ने निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में लाइटें बंद कर दिया। हालांकि कुछ घरों में इनवर्टर की रोशनी जलती रही, जिससे साफ हुआ कि सिविल डिफेंस को लेकर अब भी और जनजागरूकता की जरूरत है। अग्निशमन व मेडिकल टीम में दिखा समन्वय पुलिस लाइन के मॉक ड्रिल में हाई राइज बिल्डिंग से प्रतीकात्मक रूप से घायलों को निकालने के लिए अग्निशमन विभाऊ, राहत आपदा कर्मियों ने रिस्पॉन्स टाइम में जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। पुलिस लाइन परिसर के अस्पताल में घायल व्यक्तियों को लाने, प्राथमिक उपचार देने और आपात चिकित्सा व्यवस्था को सक्रिय रखने का अभ्यास किया गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड, होम गार्ड्स और मेडिकल टीम पूरी मुस्तैदी से तैनात रही। लोग इस बात से संतुष्ट नजर आए कि रेस्क्यू और मेडिकल रिस्पॉन्स टाइम बेहतर रहा। अधिकारियों ने मॉक ड्रिल की सौंपी रिपोर्ट सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का नेतृत्व एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा व एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने किया। नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह भी मौजूद रहे। एडीएम ने आपातकालीन स्थिति में लोगों के लिए संदेश प्रसारित किया। एएसपी ने सभी रेस्क्यू को मॉनिटर किया। अभ्यास के लिए जिस तरह इंतजाम किए गए थे, वह सभी वास्तविकता के करीब दिखे। रेस्क्यू टीम ने अपने दायित्व निर्वहन से सभी का दिल जीत लिया। अफसरों ने बधाई भी दी। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा व एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल में सभी निर्देशों का पालन व क्रियान्वयन संतोषजनक रहा। मॉक ड्रिल की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। अफसरों ने बताया कि अभ्यास का उद्देश्य युद्ध या आतंकी हमले जैसी स्थितियों में त्वरित, समन्वित और प्रभावी कार्रवाई की तैयारी करना था। यह संतोष की बात है कि जिले के अधिकतर नागरिकों ने सहयोग किया और सजगता दिखाई। दोनों अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में अफवाहों से बचें। सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और प्राथमिक सहायता की जानकारी जरूर रखें। यह मॉक ड्रिल सिर्फ एक अभ्यास नहीं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की असली परीक्षा थी, जिसमें महराजगंज ने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।