प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की जमकर हुई धुनाई
Maharajganj News - निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को उसके परिजनों ने पिटाई कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और युवक को समझाने के बाद छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल...
निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में आधी रात में प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। इसकी भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों के समझाने के बाद परिजन युवक को छोड़ दिए। इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। निचलौल क्षेत्र के एक गांव का निवासी युवक का गांव के बगल के एक गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर मोबाइल से बात करते रहते थे। इस बीच दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी आधी रात को उसके घर चला गया। इस बीच इसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई। परिजन दोनों को देखने के बाद सन्न रह गए। परिजन युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दिए। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं है। इसकी तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।