Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMicrofinance Company Scam Three Accused of Embezzling 2 6 Lakh in Maharajganj

फाइनेंस कंपनी की रकम गबन करने के आरोप में तीन पर मुकदमा

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बा में पूर्व में संचालित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 18 Jan 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बा में पूर्व में संचालित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी की रकम का गबन हुआ है। दो लाख 60 हजार 103 रुपये गबन करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कंपनी के एरिया मैनेजर विनोद कुमार दूबे निवासी दोहरीघाट जिला मऊ के अनुसार हेड ऑफिस हैदराबाद में है। इसकी शाखा निचलौल में पूर्व में संचालित थी जो अब सिसवा में संचालित हो रही है। इस शाखा में ऋण देने का कार्य दो लोग करते थे। बीते नौ दिसंबर को इन दोनों लोगों ने कंपनी का दो लाख 60 हजार 103 रुपये धोखा देकर गबन कर लिए और दोनों व्यक्ति शाखा छोड़कर भाग गए। इनके मोबाइल नंबर पर फोन करने पर इन लोगों द्वारा धमकी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने करन यादव निवासी भरसार खास थाना हाटा जिला कुशीनगर, अवनीश कुमार निवासी रामनगर निचलौल और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि रकम गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें