तहसील प्रशासन की छापेमारी में लाखों का कपड़ा बरामद
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के बहादुर शाह नगर में तहसील प्रशासन की

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के बहादुर शाह नगर में तहसील प्रशासन की टीम ने तीन गोदामों में छापेमारी कर तस्करी के कपड़े की बड़ी खेप बरामद कर की। तहसीलदार कर्ण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम ने मौके से बरामद तस्करी के कपड़े को कब्जे में लिया है। लाखों के कपड़े की बरामदगी की बात सामने आ रही है। छापेमारी की कार्रवाई के बाद से ही तस्कर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
कपड़े की तस्करी की बड़ी खेप रखे जाने की सूचना पर तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव एवं कस्बा चौकी प्रभारी छोटेलाल पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। अलग-अलग तीन गोदामों की जांच-पड़ताल के बाद तस्करी के लिए रखा गया कपड़ों की बड़ी खेप बरामद कर लिया। इस दौरान मौके से कोई भी अवैध कपड़े का कारोबारी सामने नहीं आया है। जिस गोदाम से कपड़े की बरामदगी हुई है, वह गोदाम किराए पर लिया गया था। तहसील प्रशासन एवं पुलिस की टीम इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर इस तरह के अवैध कारोबारी कपड़े की बरामदगी के बाद कहां गायब हो जाते हैं? तहसीलदार कर्ण सिंह का कहना है की सूचना मिलने कार्रवाई की गई है। तीन अलग-अलग गोदामों में जांच के दौरान कपड़े की बारामदगी हुई है। सामान को कब्जे में लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।