Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMassive Fire at Footwear Showroom in Maharajganj Due to Short Circuit

महराजगंज के फरेंदा रोड पर जूते के शो रूम में लगी भीषण आग

Maharajganj News - महराजगंज के फरेंदा रोड पर स्थित जूते के शो रूम चरण पादुका में रविवार रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की सूचना तुरंत फायर विभाग को दी गई, जिसने तीन टैंकर पानी का इस्तेमाल कर सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 11 May 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
महराजगंज के फरेंदा रोड पर जूते के शो रूम में लगी भीषण आग

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज शहर के फरेंदा रोड स्थित जूते के शो रूम चरण पादुका में रविवार रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर विभाग को दिया। मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी विकराल थी कि फायर विभाग को तीन टैंकर पानी का इस्तेमाल करना पड़ा। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद सुबह तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया। दुकान में रखे जूते-चप्पल व अन्य सामान जलकर राख हो गए।

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस हादसे के बाद शो रूम संचालक व परिजनों का बुरा हाल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें