Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजMassive 2 5 Ton Sandalwood Seizure at Indo-Nepal Border Sparks Smuggling Investigation

रक्त चंदन की तस्करी में सीमा के ट्रांसपोर्टरों से जुड़ सकते हैं तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली में ढाई टन रक्त चंदन की बरामदगी से हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसियां इस तस्करी में शामिल कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों की पहचान में जुट गई हैं। यह चंदन भारत से नेपाल और नेपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 13 Sep 2024 04:29 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली में ढाई टन रक्त चंदन की बरामदगी ने सीमा पर हड़कंप मचा दिया है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे सीमा पर हलचल बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि रक्त चंदन की तस्करी में सीमा के कई कारोबारियों व ट्रांसपोर्टरों से तार जुड़ सकते हैं। दक्षिण भारत से चीन तक रक्त चंदन पहुंचाने में लगे तस्करों का नेटवर्क कितना मजबूत है, इसका अंदाजा दक्षिण भारत से जांच एजेंसियों को धता बताकर सोनौली तक रक्त चंदन की खेप का पहुंचने से लगाया जा सकता है। भारत के कई राज्यों की एजेंसियों को चकमा देकर भारत से नेपाल के रास्ते चीन की सीमा में रक्त चंदन पहुंचाने में जुटा तस्करों के गिरोह का जगह-जगह नेटवर्क होगा।

इस बड़ी बरामदगी से कस्टम अधिकारियों के अलावा सीमा पर लगीं सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्ना हो गई हैं। एजेंसियां अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि चंदन की लकड़ी भारत से नेपाल और नेपाल से चीन तक पहुंचाने में कौन-कौन लोग शामिल हैं?

जानकारों की माने तो एजेंसियों की जांच में कई कारोबारियों के साथ ही कुछ ट्रांसपोर्टरों के भी नाम के तार जुड़ सकते हैं। इसको लेकर नौतनवा से सोनौली सीमा तक हड़कंम मचा हुआ है। एजेंसियों की अब तक की जांच में कुछ नाम भी सामने आने की बात कही जा रही है। इसी के सहारे जांच एजेंसियां तह तक जाने में जुटी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें