24 को होगा सामूहिक विवाह,17 तक करें आवेदन
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह 24 जनवरी को भी सामूहिक विवाह होगा। जनवरी में सामूहिक विवाह योजना का ल
महराजगंज, निज संवाददाता।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह 24 जनवरी को भी सामूहिक विवाह होगा। जनवरी में सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सीडीओ अनुराज जैन के निर्देश पर सभी खंड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों ने लाभार्थियों को ढूंढकर आवेदन कराना शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गांव और शहर में रहने वाले गरीब परिवार के पुत्रियों की शादी होती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सामूहिक विवाह को मेगा इवेन्ट के रूप में कराया जा रहा है। इस मार्च, नवंबर व दिसंबर में सामूहिक विवाह हो चुका है। अब जनवरी से मार्च तक के सामूहिक विवाह की भी संभावित तिथि का निर्धारण कर दिया गय है। इसमें जनवरी माह में 24 जनवरी को सामूहिक विवाह होगा। इसके लिए आवेदन 17 जनवरी तक किया जा सकता है। आवेदन के बाद पात्रता की जांच कर पात्रों को विवाह के लिए बुलाया जाएगा। वहीं फरवरी में 23 फरवरी व मार्च में 12 मार्च की संभावित तिथि निर्धारित किया गया है।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
आवेदन लड़की के नाम से होगा। लड़की महराजगंज की निवासी होना चाहिए। लड़की की उम्र 18 वर्ष व लड़का की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। लड़की के परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपये या उससे कम होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल सीएमएसवीवाईडाटयूपीएसडीसीडाटजीओवीडाटइन पर होगा।
विधवा, तलाकशुदा भी कर सकती हैं आवेदन
ऐसी महिलाएं जिनकी पहले शादी हो चुकी है और किसी कारण से उनका तलाक हो चुका है या पति ने छोड़ दिया है उनको भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है वह भी यदि शादी करके जीवन बसना चाहती हैं तो उनको भी लाभ मिलेगा। विधवा को पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र व तलाकशुदा को तलाकनाम का आदेश लगाना होगा।
शादी के बाद लड़की को मिलेगा 35 हजार
सामूहिक विवाह में प्रति जोड़े के शादी पर खर्च के लिए उत्तर प्रदेश सरकार 51 हजार रुपये देती है। इसमें विवाह के बाद लड़की खाते में 35 हजार भेजा जाता है। दस हजार रुपये की सामग्री खरीदकर लड़की को उपहार के रूप में दिया जाता है। छह हजार रुपये प्रति जोड़ों के आयोजन पर खर्च किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।