सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 292 जोड़े
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह विवाह योजना के तहत शुक्रवार को जिले के
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह विवाह योजना के तहत शुक्रवार को जिले के पनियरा और लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सभी 12 ब्लाकों के जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें कुल 292 जोड़ों का विवाह उनके रीति रिवाज के अनुसार हुआ।
पनियरा संवाद के अनुसार पनियरा में पनियरा, सदर, घुघली, मिठौरा, सिसवा, निचलौल ब्लॉक एवं नगर पालिका सदर, नगर पंचायत पनियरा, परतावल, सिसवा, निचलौल, चौक और घुघली के 201 जोड़ों का विवाह हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, सीडीओ अनुराज जैन समेत अन्य ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि कन्यादान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ दान है। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन न केवल गरीब परिवारों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सामूहिकता और एकता का संदेश भी देते हैं। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, सीडीओ अनुराज जैन, ब्लॉक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ल, चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल, राजेश्वर मद्धेशिया, जिला महामंत्री बबलू यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, बीडीओ अमरनाथ पांडेय समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर 91 जोड़ों की हुई शादी
लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर नौतनवा के 55, लक्ष्मीपुर 17 फरेंदा 11, बृजमनगंज के 4 और धानी के 4 जोड़े मिलाकर 91 जोड़े परिणय सूत्र में बधें। मुख्य अतिथि विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सम्मानपूर्वक शादी का अवसर प्रदान करना है। हिंदू, बौद्ध एवं इस्लाम धर्म के परम्परा के तहत विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पीडी रामदरस चौधरी ने कहा कि शासनादेश के मुताबिक नौतनवा व फरेंदा तहसील के पांच ब्लाकों के 91 जोड़ों का सामूहिक विवाह का प्रमाणपत्र दिया गया।
कुवारी लड़की को शादी शुदा बताकर लौटाया
लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम फिर विवादों में आ गया है। कजरी निवासी संध्या को ग्राम सचिव द्वारा शादीशुदा बताकर गलत रिपोर्ट लगाने के कारण कन्या व वर पक्ष दोनों को लौटना पड़ा। इससे उनके परिजन काफी मायूस दिखे। परिजनों के अनुसार संध्या शादी मंडप में पहुची तो पता चला कि उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया। रिपोर्ट लगी थी कि उसकी शादी चार साल पहले हो गई, जबकि उसके पिता श्रीराम ने बताया कि रिपोर्ट गलत है। बीडीओ लक्ष्मीपुर मृतुन्जय यादव ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई होगी।
भोजन व्यवस्था में लापरवाही
लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह में भोजन व्यवस्था लापरवाही की भेंट चढ़ गई। तमाम लोगों को बिना भोजन किए ही वापस लौटना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों की कमी देखी गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। एडीओ आईएसबी विजयानन्द यादव ने बताया कि आयोजन में भारी भीड़ के कारण भोजन की व्यवस्था बिगड़ गई थी। इसे बाद में ठीक करवा लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।