बिना वर्दी के फर्राटा भर रहे रोडवेज चालक, कोई अंकुश नहीं
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज डिपो के चालक व परिचालक अब बिना वर्दी के रोडवेज

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज डिपो के चालक व परिचालक अब बिना वर्दी के रोडवेज बस नहीं ले जा पाएंगे। परिवहन निगम ने चालकों व परिचालकों के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया है। चालकों को खाकी रंग की पैंट और शर्ट व परिचालकों को सिल्वर कलर की पैंट और शर्ट सिलवाना होगा। परिवहन निगम ने दिसम्बर-2024 में वर्दी सिलवाने के लिए 1800-1800 रूपये रोडवेज कर्मियों के खाते में भेजा है। पर कई रोडवेज कर्मी वर्दी सिलवा नहीं रहे हैं। और घर का कपड़ा पहन कर ही काम पर आ जा रहे हैं।
रोडवेज कर्मियों पर इस प्रकार लगेगा जुर्माना
डिपो में रोडवेज कर्मियों के लिए वर्दी अनिवार्य होने के बाद एआरएम सर्वजीत वर्मा ने संविदा व नियमित दोनों कर्मचारियों को वर्दी सिलवाने का निर्देश दिया है। एआरएम ने बताया कि हर महीने में एक से दो रोडवेज कर्मियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके बाद भी कुछ गैर जिम्मेदार रोडवेज कर्मी सुधर नहीं रहे हैं। बिना वर्दी के पहली बार मिलने पर 150 रूपये अर्थदंड से दंडित होंगे। वही दूसरी बार 200, तीसरी बार पकड़े जाने पर 500 रूपये जुर्माना लगेगा।
चप्पल पहन कर ब्रेक लगा रहे हैं चालक
महराजगंज डिपो के कई रोडवेज चालक बिना जूता पहने ही बसों का संचालन कर रहे हैं। पैरों में गोटीदार जूता होने पर सड़क पर दुघर्टना होने की आशंका कम रहती है। पर परिवहन निगम रोडवेज चालकों को एक जोड़ी जूता व दो जोड़ी मोजा भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।
रोडवेज चालकों व परिचालकों को वर्दी पहनकर कार्य करना होगा। परिवहन निगम के एमडी ने रोडवेज कर्मियों के वर्दी अनिवार्य कर दिया है। बिना वर्दी का कोई भी रोडवेज कर्मचारी अब काम नहीं कर पाएगा।
सर्वजीत वर्मा, एआरएम महराजगंज डिपो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।