Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMandatory Farmer Registry Only 2 37 Compliance PM Kisan Funds at Risk

2.37 फीसदी किसानों ने ही कराई है फार्मर रजिस्ट्री

Maharajganj News - महराजगंज में सभी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है, लेकिन केवल 2.37% किसानों ने रजिस्ट्री कराई है। यदि किसान 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री नहीं कराते हैं, तो उनकी पीएम किसान सम्मान निधि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 20 Dec 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य हो गई है। लेकिन अधिकांश किसान इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अब तक केवल 2.37 फीसदी किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। जो किसान 31 दिसंबर तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पाएंगे, उनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त रोक दी जाएगी। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तीन लाख 87 हजार 237 किसान हैं। इन सभी की भी फार्मर रजिस्ट्री कराया जाना है। लेकिन केवल 9175 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हुई है। जो किसान नहीं करा पाएंगे, उनकी दिसंबर के बाद से मिलने वाली प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त रोक दी जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा, सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री 31 दिसंबर तक करा लेनी है। अब तक 2.37 फीसदी किसानों ने रजिस्ट्री कराई है। जो नहीं करा पाएंगे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं मिलेगी।

फार्मर रजिस्ट्री के बाद मिलेगा गोल्डन कार्ड

फार्मर रजिस्ट्री के बाद किसानों को एक डिजिटल पहचान पत्र यानी गोल्डन कार्ड मिलेगा। फार्मर रजिस्ट्री में किसान व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड संख्या व ई-केवाईसी का विवरण दर्ज किया जाएगा।

रजिस्ट्री के बाद ये मिलेगा लाभ

किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पीएम-किसान सम्मान निधि ही नहीं बल्कि केसीसी, फसल बीमा, एमएसपी, कृषि इन्फास्ट्रक्चर फण्ड जैसी अनेक योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। डिलिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जा सकेगा। डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिल सकेगा।

यहां होगा पंजीकरण

फार्मर रजिस्ट्री विभागीय पोर्टल agristack.gov.in या मोबाइल एप FARMER REGISTRY UP के माध्यम से कैम्प मोड में पंजीकरण किया जा सकेगा। किसी भी जन सेवा केंद्र पर इसे आसानी से कराया जा सकता है।

फार्मर रजिस्ट्री में ये लगेगा कागजात

फार्मर रजिस्ट्री कराने में अधिक दस्तावेज की जरूरत नहीं है। इसके लिए केवल किसान को आधार कार्ड, आधार सीडेड मोबाइल नंबर और खतौनी लगाना होगा। आधार सीडेड मोबाइल नंबर नहीं होने पर परिवार के किसी का भी मोबाइल नंबर लगाया जा सकता है।

गांवों में लग रहे शिविर में करा लें रजिस्ट्री

रजिस्ट्री के लिए गांवों में शिविर लगाया जा रहा है, जो 31 दिसंबर तक लगेगा। कैम्प मोड में अभियान स्थानीय कार्मिकों (लेखपाल, कृषि एवं अन्य विभाग के कार्मिक) द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें