Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMan Drowns in Rapti River After Slipping Search Underway

पैर फिसलने से राप्ती नदी में डूबा शख्स, लापता

Maharajganj News - महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के बेलसड़ गांव के कन्हई (50) रविवार को राप्ती नदी में पैर फिसलने से डूब गए। ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 13 Oct 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम बेलसड़ निवासी एक शख्स पैर फिसलने से रविवार को राप्ती नदी में डूब गया। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला।

बेलसड़ निवासी कन्हई (50) रविवार को घर से नित्यक्रिया के लिए कहकर निकला। वह गांव के पश्चिम स्थित राप्ती नदी की ओर गया। बताया जाता है कि नदी के किनारे अचानक उसका पैर फिसला और वह नदी के गहरे पानी में डूब गया। दूर खेत से कन्हई को नदी में डूबता देख ग्रामीणों ने पहुंचकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। काफी देर तक तलाश करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो लोगों ने धानी पुलिस चौकी पर सूचना दी। चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि राप्ती नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है। डूबे शख्स की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें