Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act MGNREGA Workers Trained for Self-Employment

मशरूम की खेती को माहिर हुए मनरेगा श्रमिक

Maharajganj News - महराजगंज में मनरेगा श्रमिकों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। पहले बैच में परतावल ब्लाक के 35 श्रमिकों को 100 दिन का काम पूरा करने के बाद प्रशिक्षण दिया गया। डीसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 23 Feb 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
मशरूम की खेती को माहिर हुए मनरेगा श्रमिक

महराजगंज, निज संवाददाता। मनरेगा मजदूर अब केवल मनरेगा में मनदूरी ही नहीं करेंगे बल्कि वह अब अपना रोजगार भी खड़ा कर सकते हैं। इसके लिए प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसीक्रम में मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले पहले बैच में परतावल ब्लाक के 35 मनरेगा श्रमिकों को स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आरसेटी) पर प्रशिक्षत किया गया। डीसी मनरेगा करूणाकर अदीब ने प्रशिक्षण प्राप्त मजदूरों को सहभागिता प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया।

इस दौरान डीसी मनरेगा करूणाकर अदीब ने बताया कि प्रोजेक्ट उन्नति मनरेगा श्रमिकों के कौशल विकास के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसके तहत मनरेगा में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले श्रमिकों को विभिन्न ट्रे हो में प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद वह अपना कोई रोजगार कर आत्मनिर्भर हो सकते हैं। इससे उनके आजीविका में सुधार होता है।

इस कार्यक्रम के जाब कार्डधारक परिवार के एक वयस्क सदस्य की प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले श्रमिक को प्रतिदिन मनरेगा में प्रचलित मजदूरी दर के मुताबिक भुगतान भी किया जाता है। प्रशिक्षण अवधि ट्रेड के मुताबिक 10 से 45 दिन को होता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को भोजन व हल्का नाश्ता आदि भी दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें