पांच प्लेटफार्म से बसों से रवाना होंगे रोडवेज यात्री
महराजगंज में रोडवेज विभाग ने यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए नया बस स्टेशन बनाया है। अब बसें निर्धारित प्लेटफार्म से ही रवाना होंगी, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। एआरएम सर्वजीत...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रोडवेज विभाग ने यात्रियों की समस्याओं को लेकर आगे आ गया है। अब नगर के कालेज रोड स्थित बस अड्डे पर चालक इधर-उधर बस नहीं लगा पाएंगे। एआरएम सर्वजीत वर्मा ने शहर के बस अड्डे पर निर्धारित प्लेटफार्म से ही बसों को रवाना करने का निर्देश दिए हैं।
जनपद मुख्यालय पर यात्री परिवहन के लिए रोडवेज विभाग का महराजगंज डिपो व वर्कशाप है। परिवहन निगम के एमडी ने महराजगंज बस स्टेशन के जर्जर भवन को गिरवा कर नया बस स्टेशन बना दिया है। इसके बाद भी रोडवेज यात्रियों को सांसत झेलनी पड़ रही है। रोडवेज चालकों द्वारा रोडवेज परिसर में कही भी बसों को खड़ा कर यात्रियों को बैठाना शुरू कर दिया जाता है। बस में सीट के चक्कर में यात्रियों को दौड़ लगानी पड़ती है। नय बस स्टेशन भवन में चालक कक्ष, सामान्य कक्ष, दिव्यांग शौचालय, महिला शौचालय, पुरूष शौचालय भी बनाएं गए हैं। पर जिम्मेदार दिव्यांग शौचालय, महिला शौचालय, पुरूष शौचालय को बंद कर देते हैं। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। रोडवेज विभाग की काफी किरकरी होने के बाद एआरएम ने जिम्मेदारों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। महराजगंज डिपो के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि बस स्टेशन परिसर में सभी यात्री सुविधाएं मौजूद हैं। बस अड्डे पर यात्रियों को अब परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी।
ऐसे बसों में सवार होंगे रोडवेज यात्री
महराजगंज बस स्टेशन के नव निर्मित भवन में लोकल व बड़े शहरों के रोडवेज यात्रियों के लिए अलग-अलग स्टेशन बनाए गए हैं। ऐसे में रोडवेज यात्री पांच प्लेटफार्म से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होंगे। प्लेटफार्म एक से निचलौल-ठूठीबारी- सिसवा के यात्रियों को बस मिलेगी। इसी प्रकार प्लेटफार्म दो से फरेन्दा-बृजमनगंज, प्लेट फार्म तीन से चौक-टीकर-मधुमनी के लिए रोडवेज यात्रियों को बस मिलेगी। प्लेटफार्म चार से लखनऊ-दिल्ली और प्लेटफार्म पांच से गोरखपुर-प्रयागराज-वाराणसी के लिए रोडवेज यात्रियों को बस मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।