Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMaharajganj Roadways Faces Driver Shortage as Buses Stand Idle

चालकों की कमी से हर दिन रोडवेज को डेढ़ लाख का चूना

Maharajganj News - महराजगंज, हिटी। महराजगंज डिपो ने रोडवेज की सभी बसों के संचालन के लिए संविदा

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 9 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
चालकों की कमी से हर दिन रोडवेज को डेढ़ लाख का चूना

महराजगंज, हिटी। महराजगंज डिपो ने रोडवेज की सभी बसों के संचालन के लिए संविदा पर चालकों की भर्ती के लिए पूरा जोर लगा दिया है। पर खुली भर्ती में रोडवेज विभाग को नये चालकों के नहीं मिलने से वर्कशाप में हर दिन आधा दर्जन से अधिक बसें खड़ी हो रही हैं। बसों के खड़ा होने से औसतन एक बस से 20 हजार का नुकसान हो रहा है। महराजगंज डिपो के बेड़े में रोडवेज की 63 बसें शामिल हैं। पर डिपो में मानक के अनुसार चालकों के नहीं होने से रोडवेज विभाग के अधिकारी मजबूर होकर हर दिन 8 से 10 बसों को वर्कशाप में खड़ा कर दे रहे हैं।

बसों के खड़ा होते ही यात्री परेशान हो जा रहे हैं। महराजगंज शहर के बस अड्डे के संचालक रमजान अली ने बताया कि डिपो में बस के हिसाब से चालकों के नहीं होने से परेशानी खड़ी हो जा रही है। डिपो में चालकों के 25 पद खाली महराजगंज डिपो में संविदा पर रोडवेज चालकों की नियुक्ति को लेकर के लिए वर्षों से भर्ती चल रही है। पर प्राइवेट चालकों को रोडवेज विभाग की नौकरी पंसद नहीं आ रही है। वर्तमान में डिपो में 25 पद चालकों का अभी भी खाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें