ठगी के 13 मामलों में पुलिस ने वापस कराया 23 लाख
Maharajganj News - महराजगंज पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ठगी के 13 मामलों में पीड़ितों को 23 लाख रुपये वापस कराए हैं। एसपी सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में साइबर थाना ने डिजिटल ठगी के मामलों की जांच की...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज पुलिस ने साइबर अपराध पर कड़ा प्रहार किया है। ठगी के 13 मामलों में पुलिस ने पीड़ितों को 23 लाख रुपये वापस कराया है।
एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और एएसपी-साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर थाना महराजगंज ने 13 पीड़ितों से हुई साइबर ठगी में कार्रवाई की। इन मामलों में 23,19,656 रुपये की धनराशि रिकवर कर पीड़ितों के खातों में वापस कराया गया। साइबर सेल के अनुसार डिजिटल युग में जहां तकनीक ने जीवन आसान बनाया है, वहीं साइबर अपराधी इसी तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराकर, तो कभी सोशल मीडिया के फर्जी लिंक के जरिए डेटा चुराकर लोगों को ठगा जा रहा है। महराजगंज में इस तरह के साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं।
ठगी का पैसा वापस मिलने पर पीड़ित सैरून निशा, रमेश यादव और उपेन्द्र कुमार चौबे आदि पीड़ितों ने साइबर टीम का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें पैसा वापस मिलने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। एसपी ने साइबर टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनता की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखना पुलिस की प्राथमिकता है। आगे भी ऐसे अभियानों के साथ जनजागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा।
इनसे हुई थी साइबर ठगी
सैरून निशा पत्नी जाहिद अली थाना चौक से 10000, इरफान अंसारी पुत्र निजामुद्दीन थाना सिन्दुरिया से 53327, रमेश यादव पुत्र रामअवध यादव थाना बृजमनगंज से 99998, सचिन प्रसाद पुत्र विश्वनाथ थाना श्यामदेउरवां से 1820, वीरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. सुखलाल प्रसाद थाना निचलौल से 60000, उपेन्द्र कुमार चौबे पुत्र गिरिजाशंकर चौबे थाना सिन्दुरिया से 1900000, आशा पुत्री रामप्रवेश थाना कोतवाली से 50000, मीना देवी पत्नी सिखजी थाना कोतवाली से 9011, हरिराम पुत्र जंगली थाना पुरन्दरपुर से 44000, रामजन्द्र गुप्ता थाना कोतवाली से 40000, पवन मौर्या पुत्र सुग्रीव थाना पनियरा से 15100, हिमांशु गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता थाना भिटौली से 17000 व उदयभान सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह थाना फरेन्दा से कुल 19400 रुपये की साइबर ठगी हुई थी।
टीम में ये रहे शामिल
साइबर ठगी के रुपये वापस कराने वाली टीम में साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव, एसआई अमित यादव, प्रफुल्ल कुमार यादव, आलोक पांडेय, सत्येन्द्र मल्ल, कृष्णा सिंह, विजय गौड़, चन्द्रप्रभा वर्मा, संतोष शर्मा, पियूषनाथ तिवारी, विशाल प्रजापति व गुंजन यादव शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।