Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMaharajganj Police Arrests Key Suspect Harish Khan in Irfan Murder Case

इरफान हत्याकांड के वांछित हारिश को जेल

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में कार को पास देने

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 10 March 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
इरफान हत्याकांड के वांछित हारिश को जेल

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में कार को पास देने को लेकर कहासुनी में बरगदवा निवासी इरफान की हत्या के केस में पुलिस ने वांछित आरोपित हारिश खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हत्याकांड में आठ नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज था। तीन आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस के मुताबिक पांच सितम्बर 2024 की रात को क्षेत्र के बरगदही गांव निवासी इरफान अपने भाई के साथ कम्हरिया खुर्द गांव में अपने बहन के घर दावत पर गया था। कार से वापस लौटते समय कम्हरिया खुर्द गांव में ही सामने से दूसरी कार आ गई। कार को साइड देने को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। आरोप है कि उस दौरान इरफान व उसके भाई पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस घटना में इरफान की मौत हो गई थी। इरफान के भाई अबरार के तहरीर पर पुलिस आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज की थी। इसमें तीन आरोपित सेराज अहमद, नवाज शरीफ, वारिश को भिटौली पुलिस गिरफ्तार कर पहले जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि हत्याकांड में आरोपित हारिश खान फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।