Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMaharajganj Municipality Aims for 100 Score in Cleanliness Survey

स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित हुए नपा कर्मचारी

Maharajganj News - प्रशिक्षणलिका परिषद महराजगंज को स्वच्छ सर्वेक्षण में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने के लिए शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित हुई। ईओ की अध्यक्षता में आयोजित कार

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 18 Jan 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद महराजगंज को स्वच्छ सर्वेक्षण में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने के लिए शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित हुई। ईओ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मंडलीय ट्रेनरों ने साफ-सफाई, मानक के अनुसार शौचालय निर्माण और जीएफसी मानक पर खरा उतरने के लिए हर बिन्दुओं पर जानकारी दी। टिप्स को धरातल उतारने पर जोर दिया।

ईओ आलोक कुमार ने कहा कि शहर की रैकिंग उसके स्वच्छ सर्वेक्षण में हासिल अंक पर होती है। इसके लिए वार्डों की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर होने के साथ ही प्लास्टिक मुक्त करना है। मानक के अनुसार शहर में सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय होने चाहिए। शौचालयों की नियमित साफ-सफाई अपडेट रखना होता है। सड़क और नालियां हमेशा क्लीन रहना चाहिए। समय-समय पर कीटनाशक दवा का छिड़काव के साथ फागिंग होनी चाहिए। इसके लिए हर स्तर पर कार्य जारी है। जरूरत है इन कार्यों को और बेहतर करने और मानिटरिंग करने पर जोर देना है। ट्रेनर जेई देवेंद्र, मंडल कार्यक्रम प्रबंधक रोहन सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक चंद्र प्रकाश गौतम और प्रोजेक्ट एनालिस्ट अभय कुमार गुप्ता ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में मानक पर खरा उतरने के लिए ओडीएफ और जीएफसी के हर बिंदुओं पर पूरा करने के लिए जानकारी दी। कार्यशाला में सफाई लिपिक लाल बहादुर, सफाई नायक इंद्रासन, संदीप साहनी और ऋषभ दुबे सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें