Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsLove Affair Leads to Violent Clash Between Families in Nautanwa

प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट

Maharajganj News - नौतनवा के एक मोहल्ले में एक युवक-युवती के प्रेम प्रसंग के चलते दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई। युवती ने फंदे से लटकने का प्रयास किया, लेकिन मोहल्ले वालों ने उसे बचा लिया। घटना के बाद दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 3 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा के एक मोहल्ले में एक युवक व युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बीच युवती अपने घर में जाकर फंदे से लटकने का प्रयास करने लगी। युवती के पीछे भागे परिवार को लोगों ने उसे फंदे से लटकने से बचा लिया। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों के समझाने के बाद दोनों परिवार के लोग किसी तरह शांत हुए।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में वाद विवाद होते-होते इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट होता देख युवती अपने घर के कमरे में भागी और फंदे से लटकाने का प्रयास करने लगी। मारपीट कर रहे परिजनों की नजर घर की तरफ भागी युवती पर पड़ी तो वह भी पीछे-पीछे कमरे में पहुंच गए। जब तक वह फंदे से लटकती उसे फंदे से लटकने से बचा लिया। आस पड़ोस के समझाने पर दोनों परिवार के लोग किसी तरह शांत हो गए और अपने-अपने घर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें