Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsLocal Commissioner Raids Shop for Copyright Violation on Washing Powder in Nautanwa

वाशिंग पाउडर के कॉपीराइट की शिकायत पर दिल्ली की टीम व पुलिस ने की छापेमारी

Maharajganj News - नौतनवा में मंडी समिति रोड पर रोहिणी कोर्ट दिल्ली के लोकल कमिश्नर राजेश कुमार शर्मा ने छापेमारी की। व्यापारी नेता संतोष जायसवाल के हंगामे के चलते टीम को लौटना पड़ा। शिकायत थी कि कुछ दुकानों पर एक कंपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 17 Dec 2024 11:48 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के मंडी समिति रोड पर स्थित एक दुकान पर रोहिणी कोर्ट दिल्ली से लोकल कमिश्नर राजेश कुमार शर्मा स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंचे। टीम के साथ कॉपीराइट के अधिवक्ता सैयद अब्बास एवं पीएल प्रजापति भी मौजूद रहे। हालांकि कुछ ही देर में व्यापारी नेता संतोष जायसवाल एवं अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिए। माहौल गरम होता देख टीम वापस लौट गई।

कस्बे की कुछ दुकानों पर बिकने वाले एक कंपनी के वाशिंग पाउडर के नाम का कॉपी कर वाशिंग पाउडर बेचने की शिकायत पर रोहिणी कोर्ट दिल्ली लोकल कमिश्नर व फर्म कॉपीराइट के वकील स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दुकान पर छापेमारी के लिए पहुंचे थे। फर्म कॉपीराइट के वकील का कहना था कि रोहिणी कोर्ट दिल्ली में कंपनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनके नाम का इस्तेमाल कर कुछ लोग मार्केट में वाशिंग पाउडर बेच रहे हैं। उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां की कुछ दुकानों पर उनके कंपनी के वाशिंग पाउडर का कॉपीराइट कर बेचा जा रहा है। दुकानों पर जांच के दौरान कुछ इस तरह के वाशिंग पाउडर भी पाए गए जो उस कंपनी से बिल्कुल मिलता जुलता देखे जा रहे थे। इसको लेकर कॉपीराइट के वकील और स्थानीय पुलिस एक्शन की तैयारी में थी। लेकिन स्थानीय व्यापारी नेताओं के दखल के बाद मामला गहमा गहमी में बदल गया और माहौल खराब होता देख वह लोग मौके से चले गए।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि व्यापारियों को परेशान करने के लिए इस तरह के आरोप लगाकर कार्रवाई चल रही थी। दूसरे कंपनी की बेचे जा रहे वाशिंग पाउडर को अपने कंपनी की कॉपी बता रहे थे, जो कहीं से भी सही नहीं है। उन सभी को समझा बुझाकर वापस कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें