सीमा सटे नेपाल में तेंदुए का आतंक, चार घायल
Maharajganj News - नेपाल के नवलपरासी में एक तेंदुए ने खेत में काम कर रहे चार लोगों पर हमला कर दिया। घायलों के चेहरे, पीठ और सिर पर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। तेंदुए की तलाश के...

ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। सीमा सटे नेपाल के पश्चिमी नवलपरासी के प्रतापपुर ग्रामीण नगर पालिका-छह मोतीपुर में शनिवार सुबह एक तेंदुए ने खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग घायल हो गए।
नवल परासी के जिला सूचना अधिकारी वीर दत्त पंत ने बताया कि घटना गुठी परसौनी क्षेत्र की है। गांव के लोग खेतों में काम कर रहे थे कि अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। घायलों की पहचान गुठी परसौनी प्रतापपुर-छह के रघुबीर केवट, प्रेमलाल कोइरी, उमा कोइरी व सुस्ता-पांच के मोहम्मद मिया के रूप में हुई है। तेंदुए के हमले से उनके चेहरे, पीठ और सिर पर चोटें आईं हैं।
घायलों को तत्काल परासी के एक अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ अचानक खेतों से निकला और लोगों पर हमला कर जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना पर इलाका प्रहरी कार्यालय बेलाटारी नायब निरीक्षक खगेंद्र नारायण पांडेय के नेतृत्व में गुठी परसौनी थाना के प्रभारी सहायक निरीक्षक हरि कुंवर व सुस्ता/प्रतापपुर सब डिविजन वन कार्यालय बरुवा की संयुक्त टीम मौके पर तेंदुए की खोजबीन शुरू की।
तेंदुए को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।