अपनी मांग पर अड़े अधिवक्ताओं ने घेरा एसडीएम का आवास
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा तहसील में आंदोलित अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के निर्णय के बाद कलम बंद हड़ता
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद।
नौतनवा तहसील में आंदोलित अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के निर्णय के बाद कलम बंद हड़ताल व धरना प्रदर्शन आठवें दिन बुधवार को भी जारी रहा। तहसील पहुंचे अधिवक्ता धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। इसी बीच एसडीएम अपने आवास से मीटिंग के लिए निकल ही रहे थे कि नारेबाजी करते हुए पहुंचे अधिवक्ताओं ने एसडीएम का घेराव कर दिया।
तहसील के अधिवक्ताओं का आरोप है कि अधिवक्ता के पक्ष में पारित आदेश का अनुपालन में परित नामांतरण आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। हल्का लेखपाल द्वारा स्थानांतरण रिपोर्ट दाखिल करने में विलंब किया जा रहा है। चकबंदी न्यायालय का सुचारू रूप से संचालन नहीं किया जाना शामिल है। अधिवक्ता संघ अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है, जिसका असर अब आम नागरिकों पर पड़ने लगा है। तहसील से जुड़े कामकाज को लेकर पहुंच रहे फरियादियों को भी काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील का कामकाज प्रभावित हो गया है और तहसील परिसर में सन्नाटे का माहौल बनता जा रहा है। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी एवं सचिव रेयाज अहमद ने तहसील प्रशासन को चेतावनी दी है कि मांगे अभिलंब पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन उग्र होगा।
काफी देर तक घेराव किए रहे अधिवक्ता
बुधवार को अधिवक्ताओं के धरना-प्रदर्शन के दौरान एसडीएम अपने आवास से निकले ही थे कि नाराज अधिवक्ता वहां पहुंच गए। नारेबाजी करते हुए उनके आवास पहुंचकर घेराव कर दिया। काफी देर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। एसडीएम मीटिंग में जाने का हवाला देते रहे, लेकिन अधिवक्ता काफी देर तक एसडीएम के आवास के सामने डटे रहे। धरना-प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी, सचिन रेयाज अहमद, मनोज सिंह, रमीश वर्मा, अशोक जायसवाल, धीरेंद्रनाथ पांडेय, वृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, साधुशरण मिश्र, एजाज अहमद, सचिन स्वरूप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राजन, जगरनाथ विश्वकर्मा, विजय कपीस यादव, अजय यादव, हरेन्द्र प्रकाश सिंह, विभूति यादव, अशोक त्रिपाठी, सुधीर शुक्ला, अहमद रजा अंसारी, राजेश श्रीवास्तव, योगेंद्र लाल श्रीवास्तव, अरुणेश विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।