Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजLawyers Protest Continues in Nautanwa Demands Action Against Tehsil Administration

एसडीएम के आश्वासन पर भी नहीं माने अधिवक्ता, कलमबंद हड़ताल जारी

महराजगंज के नौतनवा तहसील में अधिवक्ताओं का धरना और कलम बंद हड़ताल जारी है। एसडीएम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन अधिवक्ता नहीं माने। संघ ने कहा है कि आंदोलन और तेज होगा, पुतला फूंकने और तालाबंदी की योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 15 Oct 2024 09:15 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील के अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन व कलम बंद हड़ताल सोमवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन अधिवक्ता नहीं माने। संघ का कहना है कि अब आंदोलन और तेज होगा पुतला फूंकने से लेकर तालाबंदी तक भी की जाएगी।

अधिवक्ता संघ का कहना है कि अधिवक्ता अरुणेश के पक्ष में पारित आदेश होने के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा अनुपालन नहीं कराया जा रहा है। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि तहसील प्रशासन ने आदेश का पालन नहीं कराया तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया है कि कलम बंद धरना प्रदर्शन के बाद अब पुतला फूंकने के साथ ही तालाबंदी भी की जाएगी। मामले की पूरी जानकारी एक पत्रक के जरिए एसडीएम को भी दे दी गई है। धरना प्रदर्शन पर बैठे अधिवक्ताओं ने जमकर तहसील प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान वृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, साधुशरण मिश्र, सुधीर शुक्ला, अहमद रजा अंसारी, राजेश श्रीवास्तव, योगेंद्र लाल श्रीवास्तव, अरुणेश विश्वकर्मा, जगरनाथ विश्वकर्मा, विजय कपीस यादव, अजय यादव, संजय सोनी, रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, एजाज अहमद, सचिन स्वरूप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राजन, मनोज सिंह, रमीश वर्मा, अशोक जायसवाल, धीरेंद्रनाथ पांडेय, हरेन्द्र प्रकाश सिंह, विभूति यादव, अशोक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें