Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजLawyers Protest Continues for 10th Day in Nautanwa Amidst Stalemate with Administration

अधिवक्ता अपनी मांगों पर अड़े, धरना प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी

नौतनवा तहसील के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी रहा। प्रशासन का आश्वासन अधिवक्ता संघ को मान्य नहीं है। जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता, कलम बंद हड़ताल और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 19 Oct 2024 01:43 AM
share Share

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा तहसील के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन दसवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। तहसील प्रशासन व अधिवक्ता संघ पूरी तरह आमने-सामने हो चुका है। प्रशासन के आश्वासन को अधिवक्ता संघ मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि उनकी आवश्यक मांगों में शामिल मामलों का समाधान जब तक नहीं हो जाता कलम बंद हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

तहसील पहुंचे अधिवक्ता सुबह से ही एकत्रित होकर धरना स्थल पर बैठ गए और तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। हड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है तहसील के कामकाज पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। न्यायालय से लेकर रजिस्ट्री और अन्य सरकारी काम पूरी तरह ठप पड़ चुके हैं। हड़ताल की वजह से तहसील परिसर भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सचिव रेयाज अहमद का कहना है कि तहसील प्रशासन की मनमाना रवैये की वजह से अधिवक्ताओं को धरना प्रदर्शन के रास्ते पर आना पड़ा। तहसील प्रशासन अभी भी नहीं चेता तो आंदोलन और उग्र होगा। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी, सचिव रेयाज अहमद, सचिन स्वरूप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राजन, जगरनाथ विश्वकर्मा, विजय कपीस यादव, अजय यादव, हरेन्द्र प्रकाश सिंह, अहमद रजा अंसारी, राजेश श्रीवास्तव, योगेंद्र लाल श्रीवास्तव, अरुणेश विश्वकर्मा, विभूति यादव, अशोक त्रिपाठी,सुधीर शुक्ला, मनोज सिंह, रमीश वर्मा, अशोक जायसवाल, धीरेंद्रनाथ पांडेय, वृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, एजाज अहमद, साधूशरण मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें