महराजगंज में अधिवक्ताओं ने एसडीएम और सीओ को तहसील में घेरा
महराजगंज के नौतनवा तहसील में अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। एसडीएम और सीओ के आने पर अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया, जिससे समाधान दिवस में कोई फरियादी नहीं पहुंच सका। अधिवक्ता संघ ने चेतावनी...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अपनी मांगों को लेकर नौतनवा तहसील में धरना दे रहे अधिवक्ता शनिवर को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट पर ही बैठ गए। समाधान दिवस में जाने के लिए जैसे ही एसडीएम व सीओ मुख्य गेट पर पहुंचे, अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के चलते अधिकारियों के पहुंचने के बाद समाधान दिवस में एक भी फरियादी नहीं पहुंच सका। नौतनवा थाना में शनिवार को समाधान दिवस में अधिकारियों के पहुंचने से पहले पांच फरियादी पहुंचे थे। तहसील दिवस में अधिकारी पहुंचते अधिवक्ता संघ ने मुख्य गेट को अवरुद्ध कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। समाधान दिवस समय समाप्त होते ही जब अधिकारी बाहर निकले तब भी अधिवक्ता उन्हें बीच में काफी देर तक घेरे रखा। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी एवं सचिव रेयाज अहमद ने कहा कि तहसील प्रशासन यदि मांगे पूर्ण नहीं करेगा तो अब आंदोलन और उग्र किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी, सचिव रेयाज अहमद, शमसुद्दीन खान, राजेश श्रीवास्तव, अमित सिंह रविंद्र राजा, वीरेंद्र नाथ पांडेय, साधु शरण मिश्रा, सचिन स्वरूप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, एजाज अहमद, योगेंद्र लाल श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश सिंह, अरुणेश विश्वकर्मा, विभूति यादव, अशोक जायसवाल, रमेश वर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।