Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजLawyers in Nautanwa Plan Strike and Protest Over Non-Compliance of Court Order

बैठक में अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश, आज से कलमबंद हड़ताल

नौतनवा में रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने एक बैठक में कलम बंद हड़ताल और धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है। अधिवक्ता अरुणेश के पक्ष में पारित आदेश का अनुपालन नहीं होने के कारण पिछले 10 दिनों से अधिवक्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 9 Oct 2024 01:28 AM
share Share

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने मंगलवार को एक बैठक कर बुधवार से कलम बंद हड़ताल के साथ ही धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है। सचिव रेयाज अहमद ने एसडीएम को एक पत्र सौंप कर कहा है कि तहसील के अधिवक्ता अरुणेश के पक्ष में पारित आदेश होने के बावजूद भी अनुपालन नहीं कराया जा रहा है।

अधिवक्ता अरुणेश के पक्ष में पारित आदेश के बावजूद अनुपालन न कराए जाने की वजह से अधिवक्ता पिछले 10 दिनों से न्यायिक कार्य से विरत चल रह हैं। बावजूद जिम्मेदार खामोश बैठे हुए हैं। अधिवक्ता संघ ने कहा है कि बुधवार से तहसील के समस्त अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।

कलम बंद हड़ताल व धरना प्रदर्शन के बावजूद पारित आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो अधिवक्ता खुद मौके पर पहुंच कर बाधित मार्ग खाली कराएगा। बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी, सचिव रियाज अहमद, सचिन स्वरूप श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अमित सिंह, सरदार सतपाल सिंह, अरुणेश कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, एजाज अहमद, सत्यनारायण प्रजापति, अरुण कुमार सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें