30 तक करा लें प्रधानमंत्री आवास का रजिस्ट्रेशन
Maharajganj News - महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे का अंतिम मौका 30 अप्रैल है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है, अन्यथा शिकायत डीएम को दर्ज कराएं। सरकार ने सर्वे की तिथि बढ़ाई है, लेकिन कई...

महराजगंज, निज संवाददाता। आवास के लिए सर्वे का अंतिम मौका 30 अप्रैल तक ही है। ऐसे में इसके पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुद कर लें। नहीं कर पा रहे हैं तो डीएम को सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अन्यथा 30 अप्रैल के बाद मौका नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जनवरी से सर्वे का कार्य चल रहा है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च थी। लेकिन सर्वे कम होने पर सरकार ने सर्वे की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। फिर भी कई सेक्रेटरी व लेखपाल सर्वे में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में सेक्रेटरी व लेखपाल के भरोसे न रहें। खुद भी ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं।
पीडी-डीआरडीए रामदरश चौधरी ने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे 30 अप्रैल तक होगा। सरकारी सर्वेयरों को शत प्रतिशत सर्वे का कड़ा निर्देश दिया गया है। लोग सेल्फ सर्वे भी कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं सेल्फ सर्वे
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए पीएम आवास प्लस 2024 एप के माध्यम से सर्वे किया जा सकता है। इसमें सेल्फ सर्वे के आप्शन पर जाकर लाभार्थी को अपना आधार कार्ड नंबर भरते हुए अपना ईकेवाईसी किया जाएगा। ईकेवाईसी करते समय चेहरे वीडियो क्लिप लिया जाएगा। उसके बाद ही सर्वे का प्रासेस आगे बढ़ेगा। इसमें मुखिया को महिला को ही बनाया जाएगा। महिला मुखिया का आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, परिवार का मनरेगा जाब कार्ड नंबर, व्यवसाय, आय आदि का विवरण भरना होगा। इसी प्रकार परिवार के प्रत्येक सदस्य का नाम, आधार नंबर, व्यवसाय, उम्र आदि का विवरण भरना होगा। अंत में जिस मकान में रह रहे हैं उस मकान का सामने से फोटो भी लगेगा। जहां मकान बनवाना है उस स्थान का भी फोटो सर्वे के समय ही लेकर अपलोड किया जाता है। इसमें सावधानी यह बरतनी है कि सामने से दीवार कच्ची या छप्पर का होना चाहिए। एक भी ईंट नहीं दिखनी चाहिए अन्यथा अपात्र हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।