Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsLarge Seizure of Illegal Clothes in Nautanwa Raises Alarm for Security Agencies

कपड़ा तस्करी का हब बन रहा है सीमाई नौतनवा

Maharajganj News - नौतनवा कस्बे में कपड़ों की बड़ी बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। व्यापारी जीएसटी चोरी कर कपड़ों का स्टॉक अवैध तरीके से नेपाल भेज रहे हैं। 20 लाख के कपड़े बरामद होने के बाद जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 26 Nov 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे से बड़े पैमाने पर कपड़ों की बरामदगी ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। दूसरे राज्यों से जीएसटी चोरी कर व्यापारी कपड़ों के स्टॉक को नौतनवा में इकट्ठा कर अवैध तरीके से नेपाल भेज रहे हैं। कपड़े की बरामदगी के बाद अब जीएसटी विभाग भी ऐसे कई बड़े व्यापारियों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है, जो इस तरह के बड़े कारोबार में संलिप्त है।

शनिवार की देर शाम जायसवाल मोहल्ले के ही एक मकान से करीब 20 लाख के कपड़े की बरामदगी ने सभी को चौंका दिया है। पुलिस कपड़े को कब्जे में लेने के बावजूद कपड़े के मालिक का अभी तक तो सुराग नहीं लगा सकी है। लेकिन जांच एजेंसियां उस कारोबारी तक पहुंचाने के लिए कुंडली खंगालने में लगी है। कस्टम विभाग में बरामद कपड़े के सही कीमत का भी लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है। कस्टम विभाग की माने तो अभी तक बरामद कपड़े को लेकर कोई व्यपारी नेट कस्टम से संपर्क नहीं साधा है। देश के विभिन्न राज्यों से खासकर सूरत, लुधियाना एव पंजाब आदि जगहों से बड़े पैमाने पर आने वाले कपड़ों के कारोबारी नौतनवा से जुड़े हुए हैं। भारत से नेपाल जाने वाले कपड़ों को भारत सरकार निर्यात पर कर की छूट देती है, जिसका पूरा फायदा स्थानीय स्तर के अवैध कारोबारी उठते हैं। ट्रांसपोर्ट के जरिये कपड़ा इंडो नेपाल सीमा पर पहुंचता तो जरूर है। लेकिन वह भारतीय कस्टम होते हुए नेपाल जाने के बजाय नौतनवा एवं सोनौली के गोदाम में पहुंच जाता है। जहां से पगडंडी रास्तों के जरिए नेपाल की सीमा में पहुंचा दिया जाता है। यह पूरा तस्करी का खेल ज्यादातर देर रात और भोर के समय में होता है।

तस्करी को लेकर सीमा पर टीम कार्रवाई करती रहती है। कपड़े की खेप की बारामदगी हुई है। मामले की जांच की जा रही है। कपड़ा किसका है? इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है।

वैभव कुमार सिंह, कस्टम उपायुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें