Lamp Lighting and Oath Ceremony for Nursing Students at KMC College लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी का आयोजन हुआ, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsLamp Lighting and Oath Ceremony for Nursing Students at KMC College

लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी का आयोजन हुआ

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केएमसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 2 April 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी का आयोजन हुआ

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केएमसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए लैंप लाइटिंग व ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया। बीएससी नर्सिंग के पांचवें बैच और जीएनएम व एएनएम के सातवें बैच का यह कार्यक्रम नर्सिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए आवश्यक गतिविधियों और संस्कारों की जानकारी के लिए हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर भानुप्रिया और अस्पताल के नर्सिंग सुपरिटेंडेंट जॉन ने किया।

लैंप लाइटिंग के बाद सभी को नर्सिंग जिसे प्रोफेशन के लिए आवश्यक शपथ दिलाई गई। मरीजों की देखभाल और सही तरीके से अपने कार्यों को करने के लिए सब ने वचन लिया गया। सभी कोर्सेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर एनके तुलसी, एसोसिएट प्रोफेसर स्तुति पीटर, सहायक प्रोफेसर जूही सिंह, नर्सिंग ट्यूटर अमिता वर्मा, गुलअफशां प्रवीण, सनी निगम, सुमन, श्रुति, चंदू, शरदा, नेहा, साक्षी और ह्रदय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।