Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsKMC Medical College MBBS Students Win Over a Dozen Medals at AIIMS Gorakhpur Annual Sports Competition

एम्स गोरखपुर में केएमसी मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों कर रहा दबदबा

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर एम्स में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में केएमसी मेडिकल कालेज

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 3 Dec 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on
एम्स गोरखपुर में केएमसी मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों कर रहा दबदबा

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर एम्स में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में केएमसी मेडिकल कालेज के एमबीबीएस विद्यार्थियों ने करीब एक दर्जन मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर केएचसी मेडिकल कालेज के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने उनका हौंसला बढ़ाया।

एम्स गोरखपुर में 26 से 30 नवंबर तक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल के मेडिकल कालेज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें केएमसी मेडिकल कालेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के खिलाड़ियों ने क्रिकेट, फुटबाल, वालीबॉल और चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर एक दर्जन से अधिक मेडल अपने नाम किया। इतना ही नही खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर मेडल हासिल किया। पोर्ट पेंटिग प्रतियोगिता में वैशेषिक नन्द दुबे प्रथम, शशीन्द्र दोहरे और वंशिका द्वितीय व दिवेश धीमान और ज्योति कुशवाहा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य प्रतियोगिता में विशाखा प्रथम, ऋचा व टीशा द्वितीय, अभिनव ओर सुदर्शन ने तीसरा स्थान हासिल किया। अराध्य श्रीवास्तव, सेनहोली, मसीरा शेख, श्रेया सिंह, दिवेश धीमान, पायल चौधरी, एरा रावत, ऋचा, जाहन्वी, तनिष्का, हेमांक, स्वप्निल, आदित्य विक्रम सिंह, अक्षित, नीलेंदु निखिल, आशुतोष गुप्ता, धनराज शॉ, जतिन चौधरी, आयुष कुमार सिंह, नीलम कुमार नाथ, ईशा चौधरी, ओमी रितु, सानिया शेख, कौशिकी मिश्रा, समर, अर्नव खिल्लारे, एकता बंसल, दिब्यंगना साहा, पुष्पराज पवार, कौशल किशोर और इशानया गुप्ता ने प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों के साथ समन्वयक हर्ष राज सिंह और संयोजक डॉ. नीरजेश की हौसला आफजाई की। डीन डॉ.संकल्प द्विवेदी और डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने भी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें