गठिया निवारण अभियान चलाएगा केएमसी मेडिकल कालेज
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज केएमसी मेडिकल कालेज ने लोगों को गठिया रोग से बचाने व
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज केएमसी मेडिकल कालेज ने लोगों को गठिया रोग से बचाने व नि:शुल्क इलाज के लिए पहल की है। इसके लिए गठिया निवारण अभियान शुरू किया जाएगा। टीम मरीजों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का मूल्यांकन कर गठिया की पहचान करेगी। इलाज के लिए जागरूक करने के साथ ही हर संभव मदद करेगी।
अभियान के संयोजक फिजियोथैरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. डीके कुशवाहा ने बताया कि गठिया एक बेहद गंभीर समस्या है। जानकारी के आभाव के मरीज कई प्रकार के दर्द निवारक दवाओं का सेवन कर रहे हैं। इससे समस्या और गंभीर होती जा रही। प्रारम्भिक दौर में यदि समस्या को सही तरीके से इलाज करा दिया जाय तो बीमारी हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। तेल और दवाओं के साथ-साथ पुडिया और टोटके का सहारा लेने से उनका घुटना और खराब हो जा रहा है। केएमसी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने लोगों की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अभियान शुरू किया है। टीम गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।