गोरखा नेपाल से निकली गोरखनाथ मंदिर तक खिचड़ी यात्रा
Maharajganj News - नेपाल के गोरखा से गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर तक खिचड़ी यात्रा शुरू हो गई है। यह यात्रा माघी पर्व के अवसर पर आयोजित की जा रही है और इससे धार्मिक परंपराओं को बढ़ावा मिलेगा। 20 वर्षों बाद यह परंपरा पुनः...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल गोरखा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोरखनाथ मंदिर से गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर तक खिचड़ी यात्रा शुरू हो गई है। गोरखनाथ कालिका मंदिर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार की सुबह यह यात्रा शुरू हुई।
गोरखा गौमाता सेवा महासंघ के अध्यक्ष होमसिंह बसन्याय ने बताया कि माघी पर्व के अवसर पर यहां नव स्थापित गोरखनाथ मंदिर से गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी भेजने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। 20 वर्षों से बंद पड़ी यह परंपरा, पिछले वर्ष से फिर शुरू की गई है। ऐसे अन्य तरीके भी हैं जिनसे खिचड़ी यात्रा इस परंपरा को संरक्षित रखने में मदद कर सकती है। कहा जाता है कि खिचड़ी गोरख से आई है और इसे गोरखनाथ मंदिर में ले जाया जाता है। इस यात्रा पर आम जनता सहित 60 लोग हैं। गोरखनाथ मंदिर में माघी पर्व के दौरान ब्रह्ममूर्ति को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा है। खिचड़ी परोसने की परंपरा के फिर से शुरू होने से भारत के उत्तर प्रदेश और गोरखा तट के बीच धार्मिक संबंध मजबूत होते रहेंगे और इससे गोरखा में धार्मिक तीर्थयात्राओं को बढ़ावा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।