जर्जर सड़क और सुरक्षा को लेकर व्यापारियों ने की बैठक
Maharajganj News - महराजगंज में संयुक्त व्यापारी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एनएच सड़क की खराब स्थिति और सर्राफा व्यापारियों पर हो रहे हमलों पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की।...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। संयुक्त व्यापारी मोर्चा की बैठक व्यापार मंडल कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त ने की। बैठक में दो प्रमुख मुद्दे एनएच सड़क की हालत व सर्राफा व्यापारियों पर बढ़ते हमलों से व्यापारी समाज में दहशत छाये रहे। इसको लेकर व्यपारियों ने रननीति बनाई। संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त ने कहा कि एनएच-730 पर बनी सड़कें, नालियों व क्रॉसिंग पुलियों की खराब स्थिति से आम नागरिकों को आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में जल निकासी बाधित रहने से जलभराव की समस्या गंभीर होती जा रही है। उन्होंने कहा सर्राफा व्यापारियों के साथ लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारी समाज डरा हुआ है।
धर्मपुर भिटौली में बीते 4 मई को अभिषेक ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े असलहे के बल पर लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया। लेकिन पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई। व्यापारियों ने प्रशासन व सरकार से इन दोनों समस्याओं पर ठोस कदम उठाने की मांग की है। बैठक का संचालन महामंत्री दामोदर गोयल ने किया। इस दौरान हरिओम अग्रहरि, कृष्णा कसौधन, श्रवण वर्मा, सिकंदर रौनियार, उमेश गुप्ता, अमरीश पटेल व बीएन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।