फीकी रहेगी रोजगार सेवकों की होली, छह माह से मानदेय के लाले
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रोजगार सेवकों को छह माह से मानदेय नहीं मिला
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रोजगार सेवकों को छह माह से मानदेय नहीं मिला है। परिवार की जरूरतों को पूरा करते करते रोजगार सेवक कर्जदार हो गए हैं। इस होली में भी मानदेय नहीं मिलने से रोजगार सेवकों की चिंता और बढ़ गई है। चिंता है कि होली कैसे मनाएंगे। बच्चों का रंग गुलाल कहां से खरीदेंगे। मेहमानों व दोस्तों को घर बुलाकर कैसे मुंह मीठा कराएंगे।
मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन के लिए दिसंबर 2007 में प्रत्येक गांव में रोजगार सेवकों की भर्ती की गई थी। मौजूदा समय में जिले में 697 रोजगार सेवक कार्यरत हैं। नियुक्ति के समय रोजगार सेवकों का मानदेय दो हजार रूपये था। लेकिन अब बढ़कर दस हजार रूपये हो गया है। लेकिन समय से भी मानदेय मिलता ही नहीं। रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष ब्रहनंद ने बताया कि महंगाई कई गुना बढ़ गई है। लेकिन उसकी अपेक्षा मानेदय नहीं बढ़ाया गया है। इतना ही नहीं जो मानदेय मिलना चाहिए वह भी समय से नहीं मिल रहा है। अक्तूबर से मानदेय नहीं मिला है। रोजगार सेवकों को कर्ज लेकर परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है। कई ऐसे रोजगार सेवक हैं जो पैसे के अभाव में परिवार के लोगों को उपचार नहीं करा पा रहे हैं। बच्चों की फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं। इधर अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। बच्चों के लिए नई किताबें,डे्रस, जूता, बैग आदि कहां से लिया जाय इसकी चिंता से रात को निंद नहीं आ रही है।
वादा करके मुकर जाते हैं जिम्मेदार
जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद ने बताया कि चार अक्तूबर 2021 को सरकार ने डिफेंस एक्सपो पार्क लखनऊ में प्रदेश के सभी ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों के बीच सुनहरा भविष्य दिखाकर कई घोषणाएं किया था। लेकिन आज तक वादा पूरा नहीं किया गया। रोजगार सेवक इंद्रमणि विश्वर्मा,ओमप्रकाश, सर्वेश मद्धेशिया, धर्मेन्द्र, रामआशीर्ष, चंद्रिका, रामकेश्वर, रैना, विरेंद्र गुप्ता,संगीता पांडेय, रामानंद, नीतू पांडेय,अंजना गुप्ता आदि बताया कि होली में मानेदय की बड़ी उम्मीद थी। लेकिन निराशा हाथ लग रही है। महंगाई में परिवार का भरण पोषण करना कठिन हो गया है।
रोजगार सेवकों के मानदेय भुगतान प्रशासनिक मद से किया जाता है। मानदेय भुगतान के लिए शासना स्तर से लगातार वार्ता चल रही है। जल्द भुगतान होने की उम्मीद है।
करूणाकर अदीब, डीसी मनरेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।